Father's Day 2022:अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख तक,रीयल लाइफ में अपने बच्चों के लिए रोल मॉडल हैं ये सेलेब्स

Prabhat Khabar Digital Desk

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के महानायक हैं. उनकी फिल्में हर तबके के लोगों को पसंद आती हैं. वहीं जब उनकी निजी जिंदगी की बात करते हैं तो वो अपने बच्चों के लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं हैं. अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता के साथ उनकी बॉन्डिग शानदार है. ऑफस्क्रीन हो गया ऑनस्क्रीन वो कई मौकों पर दोनों को सपोर्ट करते नजर आये हैं.

| instagram

शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान ने 2013 में सरोगेसी के जरिए अपने बेटे अबराम का स्वागत किया. शाहरुख और गौरी की शादी को दो दशक से ज्यादा हो चुके हैं और उनकी एक बेटी सुहाना और बेटा आर्यन है. वो अबराम के साथ समय बिताते हैं. साथ ही सुहाना और आर्यन को करियर के टिप्स देते रहते हैं. सुहाना ने हाल में डेब्यू किया है और इस दौरान शाहरुख ने एक नोट लिखा था जो वाकई सभी बच्चों के लिए प्रेरणादायी है.

| instagram

जैकी श्रॉफ की अपने बेटे टाइगर श्रॉफ के साथ बॉन्डिंग अलग लेवल की है. उनकी एक बेटी कृष्णा श्रॉफ भी हैं. वे दोनों एक बहुत मजबूत और सम्मानजनक बंधन साझा करते हैं. एक इंटरव्यू में जैकी ने खुलासा किया है कि किंग अंकल से लेकर 'बॉलीवुड के भिडू' जैसे कई नामों से पुकारे जाने के बाद, वह 'टाइगर के डैडी' के नाम से जाने जाने से खुश हैं.

| instagram

एक शानदार अभिनेता होने के अलावा ऋतिक रोशन एक बहुत ही केयरिंग डैड हैं. उन्होंने और सुज़ैन खान ने 2000 में शादी की और उनके दो बच्चे रिहान और रेदान है. इस कपल का भले ही तलाक हो चुका है, लेकिन ऋतिक अक्सर दोनों बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम्स स्पेंड करते दिखे हैं. दोनों ने अपने अलगाव को बच्चों पर प्रभावित नहीं होने दिया. ऋतिक अक्सर बच्चों को वेकेशन पर ले जाते हैं और उनके साथ काफी समय बिताना पसंद करते हैं.

| instagram

इब्राहिम अली खान और सारा अली खान, एक्टर सैफ अली खान और उनकी एक्स वाईफ अमृता सिंह के बेटे हैं. सैफ दोनों बच्चों को पूरी तरह सपोर्ट करते हैं. साथ ही वो करीना कपूर से उनके दोनों बच्चे तैमूर और जेह के लिए भी केयरिंग डैड हैं. वो दोनों परिवार के साथ समय बिताना पसंद करते हैं. इब्राहिम का अपने पिता के साथ बहुत करीबी रिश्ता है. सोशल मीडिया पर लोगों ने इब्राहिम को पिता की कॉपी बताया है.

| instagram

अक्षय कुमार बड़े पर्दे पर अपने एक्शन और स्टंट से फैंस को हैरान करते हैं, वहीं एक पिता के रूप में उनका एक सॉफ्टर साइड भी देखा है. वह अपने बच्चों आरव और नितारा को आर्क लाइट्स से दूर रखते है, लेकिन जब भी वो कैमरे में कैद होते हैं,तो यह फ्रेम करने लायक होता है. अक्षय ने अपनी पीठ पर आरव के नाम का टैटू भी बनवाया है.

| instagram

अनिल कपूर इस लिस्ट में सबसे पसंदीदा डैड हैं. वह तीन बच्चों के पिता हैं सोनम कपूर, रिया कपूर और हर्षवर्धन कपूर. सोनम कपूर ने एक टीवी शो में बताया था कि, उनके पापा अनिल कपूर एक रॉकस्टार डैड हैं. वो एक दोस्त की तरह पेश आते हैं और दोनों बहनें पापा के साथ एक खास बॉन्डिंग साझा करती हैं. हाल में वो अपने बेटे हर्षवर्धन के साथ एक फिल्म में दिखे थे.

| instagram

अजय देवगन अपने बच्चों के लिए रोल मॉडल हैं. वो अपनी बेटी न्यासा देवगन और बेटे युग के साथ अक्सर वेकेशन पर होते हैं. अजय ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि वो अपने बच्चों पर करियर चुनने को लेकर कोई दबाव नहीं बनाते. अजय देवगन एक प्रोटेक्टिव फादर भी हैं.

| instagram