Chetan Bhagat Birthday: चेतन भगत के इन नॉवेल्स पर बन चुकी हैं फिल्में, Shushant Singh Rajput की पहली फिल्म बेस्ड थी लेखक की इस किताब पर

Prabhat khabar Digital

चेतन भगत लेखक होने के अलावा ये एक मोटिवेशनल स्पीकर, कॉलमनिस्ट और स्क्रीनराइटर भी हैं

| internet

चेतन भगत की नॉवेल ‘वन नाइट एट कॉल सेंटर’ पर बनी थी फिल्म हैलो 2008 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में गुल पनाग, शरमन जोशी, ईशा कोप्पिकर और अमृता अरोड़ा जैसे कलाकार नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी

| internet

चेतन भगत की नॉवेल ‘3 मिस्टेक्स ऑफ माई लाइफ’ पर बनी फिल्म काई पो चे 2013 में आई थी और बॉक्स ऑफिस पर ये सफल साबित हुई थी. इसमें सुशांत सिंह राजपूत, राजकुमार राव और अमित साद मुख्य भूमिका में नजर आए थे. यह एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की पहली हिंदी फिल्म थी

| internet

2009 में रिलीज फिल्म 3 ईडियट्स चेतन भगत की नॉवेल ‘फाइव प्वाइंटसमवन’ पर बनी थी. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. इसमें आमिर खान, शरमन जोशी, आर माधवन और करीना कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे.

| internet

2014 में आई फिल्म 2 स्टेट्स में आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर नजर आए थे. फिल्म के साथ उनकी केमिस्ट्री भी लोगों को काफी पसंद आई थी. ये फिल्म चेतन भगत की इसी नाम से नॉवेल ‘2 स्टेट्स’ पर बनी थी.

| internet

चेतन भगत की नॉवेल ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ पर बनी फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड 2017 में आई थी. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर लीड रोल में नजर आए थे. इसे मोहित सूरी ने निर्देशित किया था. इस फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स प्रतिक्रिया मिली थी.

| internet

आपको बता दें राइटर चेतन भगत डांस रियालिटी शो ‘नच बलिए 7’ के जज रह चुके हैं

| internet