Aamir-Juhi से लेकर Hrithik- Ameesha ने पहली फिल्म में मचाया था धमाल, जोड़ियां जिन्होंने डेब्यू मूवी से ही जीता था फैंस का दिल

Prabhat khabar Digital

1973 में रिलीज बॉबी ऋषि कपूर और डिंपल कपाडिया की पहली फिल्म थी, दोनों ने आगे चलकर सागर जैसी सुपरहिट फिल्म में भी काम किया. दोनों का फिल्मी करियर सफल रहा

| instagram

आमिर खान और जूही चावला की पहली फिल्म कयामत से कयामत तक में दोनों को काफी पसंद किया गया था. आमिर आगे चलकर मिस्टर परफेक्शनिस्ट बन गए, तो जूही ने भी 90 के दशक में बड़े पर्दे पर राज किया. दोनों में आगे चलकर हम हैं राही प्यार के और इश्क जैसी सफल फिल्म में काम किया

| instagram

सलमान खान और भाग्यश्री की फिल्म मैंने प्यार किया लोगों के बीच काफी सफल रही थी, आगे चलकर सलमान सुपरस्टार बन गए तो वहीं भाग्यश्री ने शादी कर परिवारिक जीवन में व्यस्त हो गई. भाग्यश्री के बेटे जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं, तो वही वो खुद कंगना की फिल्म थलाइवी में उनकी मां का किरदार निभाती नजर आने वाली हैं

| instagram

21वीं सदी के शुरूआत में ही कहो ना प्यार है जैसी सुपरहिट फिल्म से अपना डेब्यू करने वाले ऋतिक रोशन और अमिषा पटेल फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गए. ऋतिक जहां सुपरस्टार बन गए, वहीं अमिषा की बॉलीवुड जर्नी खास सफल नहीं रही

| instagram

करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ दी ईयर से 2012 में डेब्यू करने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और आलिया भट्ट का फिल्मी करियर सफल रहा है. आलिया आज के दौर की सबसे चर्चित एक्ट्रेस बन गईं हैं. वहीं वरुण और सिद्धार्थ भी अपने आप को स्थापित कर चुके हैं

| instagram

जैकी श्राफ के बेटे टाइगर श्राफ और कृति सनन ने हिरोपंती से बॉलीवुड में कदम रखा था, फिल्म सफल रही. आने वाले दिनों में टाइगर हिरोपंती 2 में नजर आने वाले हैं.

| instagram

शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर ने 2018 में धड़क से बॉलीवुड में सफल डेब्यू किया था

| instagram