Prabhat Khabar Digital Desk
बॉलीवुड अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड की सबसे होनहार एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिन्होंने न केवल भारतीय दर्शकों को लुभाया, बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर अपने अभिनय कौशल के लिए सराहना भी बटोरी.
लेकिन क्या आप जानते हैं कई अन्य सितारों की तरह ऐश्वर्या को भी अपने करियर के शुरुआती दिनों में रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था. ये हैरानभरा तो है और सबसे हटकर भी.
ऐश्वर्या राय को एक्टिंग या मॉडलिंग प्रोजेक्ट के लिए रिजेक्शन का सामना नहीं करना पड़ा. दिलचस्प बात यह है कि दिवा ने सबसे पहले डबिंग इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आजमाई थी.
बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के अनुसार, साल 1994 में मिस वर्ल्ड ट्रॉफी अपने नाम करने से पहले, ऐश्वर्या ने एक डबिंग आर्टिस्ट के तौर अपने करियर की शुरुआत करनी चाही थी.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने एक टीवी शो के लिए वॉयस डबिंग आर्टिस्ट बनने के लिए ऑडिशन दिया था. लेकिन वो रिजेक्ट कर दी गईं. फिर वह मिस वर्ल्ड पेजेंट में भाग लेने के लिए चली गई.
ऐश्वर्या राय बच्चन काफी समय से सेल्युलाइड से दूर हैं. हालांकि कुछ महीने पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर अनाउंस किया था कि उनकी आगामी फिल्म पोन्नियिन सेलवन: पार्ट वन अगले साल सिल्वर स्क्रीन पर आएगी.
ऐश्वर्या राय बच्चन इंस्टाग्राम पर सिर्फ एक शख्स को फॉलो करती हैं. क्या आप जानते हैं वो हैं? ये कोई और नहीं बल्कि उनके पति अभिषेक बच्चन हैं. ऐश्वर्या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उतनी सक्रिय नहीं हैं और सिर्फ खास मौकों पर इसका इस्तेमाल करती हैं.