नागिन से लेकर बिग बॉस तक, ये सात टीवी शो पर पाकिस्तान में लगा बैन, ये है वजह

Prabhat khabar Digital

एकता कपूर का शो नागिन भारत के साथ- साथ पाकिस्तान में काफी ज्यादा पॉपुलर है. लेकिन ये शो वहां पर बैन है. नागिन दूसरे सीजन में ही पाकिस्तान में बैन हो गया था.

| instagram

भारत का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस पाकिस्तान में बैन है. ये शो पाकिस्तान में 2015 में ही बैन हो गया. पाकिस्तान का कहना है कि ये शो उनकी संस्कृति को खराब कर सकते है.

| instagram

थपकी प्यार की टीवी सीरियल पाकिस्तान में बैन है. ये शो एक लड़की की कहानी है, जो बोलने में हकलाती है. इस वजह से होने वाली हर मुश्किल को वो बखूबी पार करती है.

| instagram

इस टीवी शो में दिव्यांका त्रिपाठी और करण पटेल ने लीड रोल प्ले किया था. ये शो भी पाकिस्तान में बैन है.

| instagram

मे आई कम इन मैडम एक पॉपुलर कॉमेडी शो है जिसे पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है.

| instagram

‘भाभी जी घर पर हैं’ टीवी सीरियल दर्शकों के फेवरेट शोज में से एक है. शिल्‍पा शिंदे, सौम्या टंडन का ये शो पाकिस्तान में बैन है.

| instagram

भारतीय मुस्लिम परिवार पर आधारित सीरियल 'कुबूल है' पाकिस्तान में बैन है. शो में करण सिंह ग्रोवर ने असद और सुरभि ने जोया का किरदार निभाया था.

| instagram