Prabhat khabar Digital
भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन झारखंड के पतरातू डैम पर अपनी फिल्म एके-47 की शूटिंग कर रहे हैं.
फिल्म के मुख्य कलाकार रॉक स्टार व गोरखपुर के सांसद रवि किशन, फिल्म के स्कूटी प्रोड्यूसर गुंदीप कोहली, डायरेक्टर और शशि शर्मा पीआरओ संजय पुजारी हैं.
रवि किशन की फिल्म में दर्शकों को पतरातू की लोकेशन और सुंदर वादियां देखने को मिलने वाला है.
फिल्म शूटिंग के दौरान रवि किशन ने पतरातू की वादियों का तारीफ करते हुए कहा कि पतरातू रमणीक स्थल है, यह मारीशस से कम नहीं है.
रवि किशन पतरातू में इसके पूर्व कई फिल्में कर चुके हैं जिनमें हर हर महादेव, हिंदी फिल्म हंच, समाधान ,काशी अमरनाथ आदि शामिल हैं.
रवि किशन ने कहा कि, मैं पहले भी पतरातू आया करता था. उस वक्त एक छोटा सा गेस्ट हाउस हुआ करता था ,परंतु अब पतरातू पूरा बदला हुआ है. लेक रिसोर्ट बनने के बाद यहां ठहरने की भी व्यवस्था हो गई है. इसके अलावे एक बड़ा गेस्ट हाउस भी तैयार हो रहा है.
फिल्म शूटिंग के पहले सांसद सह अभिनेता रवि किशन ने मोटर बोट से पतरातू डैम का लुफ्त भी उठाया.