Prabhat khabar Digital
भोजपुरी फिल्मों के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह का बहुचर्चित गाना 'आरा में दोबारा' रिलीज हो गया है. इस गाने के रिलीज होते ही इंटरनेट पर गर्दा मचाना शुरू कर दिया है.
पवन सिंह का यह गाना मां अम्मा फिल्म्स के यूट्यूब चैनल जारी किया गया है. इस गाने में पवन सिंह के साथ मेघा शाह के भी बोल्ड अंदाज देखने को मिल रहा है.
इस गाने में पवन सिंह दबंगई करते हुए नजर आ रहे हैं. पवन सिंह का लेटेस्ट भोजपुरी गाना इंटनेट पर खूब वायरल हो रहा है और इसे लाखों में लाइक भी मिल रहे हैं.
वीडियो के रिलीज होते ही यह आधा मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर चुका है. इस गाने में पवन सिंह ओर मेघा शाह की जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिल रही है. ये गाना एक आइटम नंबर है.
आरा में दोबारा गाना पवन सिंह ने खुद ही गाया है. इसके लिरिक्स विक्की विशाल ने लिखे हैं और म्यूजिक प्रियाशू सिंह ने दिया है. वहीं वीडियो का डायरेक्शन रवि पंडित ने किया है. कोरियोग्राफर रितिक आरा हैं.
एक्ट्रेस मेघा शाह अभी भोजपूरी इंडस्ट्री में नई हैं और उनका यह दूसरा म्यूजिक वीडियो है. इससे पहले वो खेसारी लाल यादव के साथ नजर आ चुकी हैं.
आपको बता दें कि पवन सिंह भोजपूरी इंडस्ट्री के पावरस्टार माने जाते हैं. उनका हर गाना चंद घंटों में ही हिट हो जाता है.