Prabhat khabar Digital
'अनुपमा'में किंजल के रोल से सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस निधि शाह बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत हैं. किंजल असल जिंदगी में काफी स्टनिंग है.
निधि शाह ने एक इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ को लेकर खुलासा किया था कि उन्होंने अपना पहला किस अपने क्रश को क्लास 10 के बाद किया था.
निधि शाह ने इस इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपने क्रश को दोस्त के घर की छत पर किस किया था.
निधि शाह शो अनुपमा के बाद से ही काफी पॉपुलर हो गई हैं. शो में वो अनुपमा का साथ देते नजर आती है. अनुपमा का रोल रुपाली गांगुली निभाती हैं.
निधि फिल्म 'मेरे डैड की मारुती', 'फटा पोस्टर निकला हीरो' में काम कर चुकी हैं. मेरे डैड की मारुती करने के समय उनकी उम्र सिर्फ 15 साल थी.
निधि ने टीवी इंडस्ट्री में सीरियल 'जाना न दिल से दूर' से डेब्यू से किया था. इसके अलावा वो 'कवच' और 'कार्तिक पूर्णिमा' जैसे शो में काम कर चुकी है.
निधि की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही हैं. इंस्टाग्राम पर उन्हें 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है.