Prabhat khabar Digital
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और गौरी खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स केस में जमानत मिल गई हैं. सुहाना ने इस खास मौके पर भाई संग स्पेशल फोटो पोस्ट की थी.
सुहाना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, लेकिन आर्यन के गिरफ्तारी के बाद उन्होंने एक भी पोस्ट नहीं किया था. सुहाना ने सिर्फ अपनी मां के जन्मदिन पर ही एक पोस्ट किया था.
अब सुहाना खान की एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वो अपनी क्लोज फ्रेंड अनन्या पांडे के साथ दिख रही है. दोनों व्हाइट टॉप में बेहद ग्लैमरस लग रही है.
सुहाना खान इस स्टाइलिश टॉप में अपना जादू चला रही हैं. इस जालीदार टॉप में वो कैमरे को देखकर पोज देती नजर आ रही है.
शाहरुख की बेटी सुहाना और अनन्या पांडे के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. दोनों अक्सर एक -दूसरे के पोस्ट पर कमेंट करती रहती हैं.
अनन्या, आर्यन खान की भी अच्छी दोस्त हैं और तीनों अक्सर पार्टी साथ में करते दिख जाते है. ये तीनों बचपन के दोस्त है.
शाहरुख की बेटी सुहाना के चाहने वालों की लिस्ट लंबी हैं और वो जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. सुहाना का क्रेज ऐसा हैं कि फिल्मों में आने से पहले ही इंस्टाग्राम पर उनके नाम से कई फैन पेज बन चुके हैं. इनपर स्टारकिड की कई खूबसूरत तसवीरें मौजूद है.