Prabhat khabar Digital
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के जैसी दिखने वाली एक लड़की की फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. तसवीरें देखकर फैंस कंफ्यूज हो रहे है.
आलिया की हमशक्ल का नाम सेलेस्टी बैरागी है औऱ फैंस को ये बिल्कुल एक्ट्रेस जैसी ही लग रही है. इस तसवीर में वो काफी हद तक आलिया से मिल रही है.
सेलेस्टी बैरागी असम की रहने वाली है और वो एक ब्लॉगर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो कई म्यूजिक एलबम में काम कर चुकी है.
सेलेस्टी बैरागी के इंस्टाग्राम पर उनके कुछ वीडियोज है, जिसे देख फैंस उन्हें आलिया भट्ट जैसी कह रहे है.
सेलेस्टी बैरागी के गाल पर आलिया जैसी डिंपल पड़ रही है और वो हंसते हुए काफी हद तक एक्ट्रेस जैसी दिख रही है. दोनों की हाइट भी एक जैसी मालूम होती है.
बॉलीवुड में इससे पहले कई बड़े स्टार्स के हमशक्ल की तसवीरें वायरल हो चुकी है और अब इस लिस्ट में आलिया भट्ट का नाम है.
सेलेस्टी बैरागी के इंस्टाग्राम पर 42.9k फॉलोअर्स है और वो 508 लोगों को फॉलो करती है. अबतक वो 98 पोस्ट कर चुकी है.