Bigg Boss 17 में नजर आएगी रामानंद सागर की परपोती साक्षी चोपड़ा? ग्लैमरस तसवीरों से इंटरनेट पर लगाती है आग

Divya Keshri

बिग बॉस 17 की चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. इस बीच खबरें है कि रामानंद सागर की परपोती साक्षी चोपड़ा बिग बॉस 17 में नजर आएगी.

Sakshi Chopra PHOTOS | instagram

साक्षी बिग बॉस 17 के लिए दावेदार हैं, जो जल्द ही शुरू होगा. निर्माता उन्हें अपने साथ लेने के इच्छुक हैं और साक्षी इस पर विचार कर रही हैं.हालांकि यह ऑफर उन तक पहुंचा है या नहीं, यह अभी तक ज्ञात नहीं है.

Sakshi Chopra PHOTOS | instagram

साक्षी चोपड़ा अगर बिग बॉस 17 के लिए हामी भरती है तो उनके चाहने वाले काफी खुश होंगे. बता दें कि साक्षी को लेकर अफवाह थी कि उनके नाम पर बिग बॉस 14 में विचार किया गया था, लेकिन वह इसमें शामिल नहीं हो सकी.

Sakshi Chopra Photos | instagram

साक्षी चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. साक्षी की तसवीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. उनकी खूबसूरती को देखकर आपका दिल भी उनपर आ जाएगा.

Sakshi Chopra PHOTOS | instagram

साक्षी काफी बोल्ड और ग्लैमरस है. अपनी बोल्ड फोटोज से वो फैंस के दिलों को बेताब करती रहती है. वो एक गायिका भी है और इंटरनेट पर काफी लोकप्रिय भी है.

Sakshi Chopra PHOTOS | instagram

साक्षी अपनी बोल्ड एंड ब्यूटीफुल फोटोज की वजह से सुर्खियों में रहती है. उनके इंस्टाग्राम पर उनकी एक से बढ़कर एक तसवीरें मौजूद है.

Sakshi Chopra PHOTOS | instagram

साक्षी निर्देशक रामानंद सागर की परपोती हैं, जिन्होंने रामायण बनाया था. उनकी मां मीनाक्षी सागर एक प्रसिद्ध निर्माता हैं और उनके पिता एक ज्योतिषी हैं.

Sakshi Chopra in ripped jeans | instagram

साक्षी के इंस्टाग्राम पर 555K फॉलोअर्स है और अबतक उन्होंने 419 पोस्ट किए है. साक्षी सिर्फ 149 लोगों को फॉलो करती है. <a href="https://www.instagram.com/sakshichopraa/following/"><br></a>

Sakshi Chopra in black dress | instagram

<a href="https://www.instagram.com/sakshichopraa/following/"><br></a>

साक्षी चोपड़ा की हर फोटो काफी हटकर और अलग होती है. इस खूबसूरत तसवीर पर आपकी नजर ठहर जाएगी.

Sakshi Chopra PHOTOS | instagram