गोवा के बीच पर लीजिए मजा, IRCTC लाया है शानदार टूर पैकेज, जानिए पूरी डिटेल्स

Shweta Pandey

IRCTC Goa Tour Package: गोवा अपनी सुंदर समुद्र तटों, पारंपरिक संस्कृति और बीच के लिए प्रसिद्ध है. हर साल लाखों विदेशी पर्यटक गोवा आते हैं.

गोवा | सोशल मीडिया

अगर आप गोवा घूमने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC आपके लिए एक टूर पैकेज लेकर आया है.

गोवा | सोशल मीडिया

आईआरसीटीसी, गोवा टूर पैकेज शुरुआत अगले महीने अक्टूबर 2023 में होगी.

गोवा | सोशल मीडिया

आईआरसीटीसी गोवा टूर पैकेज 6-9 अक्टूबर है. इस टूर पैकेज में 3 रात और 4 दिन है.

गोवा | सोशल मीडिया

टूर पैकेज की शुरुआत यूपी की राजधानी लखनऊ से फ्लाइट से है. इस टूर पैकेज में आपको 3 स्टार होटल में रुकने की व्यवस्था है.

गोवा | सोशल मीडिया

आपको गोवा में मंगूशी मंदिर से लेकर अंजुना बीच, अगुआडा किला, बेंज सेलिब्रिटी मोम म्यूजियम, बेसिलिका ऑफ बोन जीसस चर्च मीरामार बीच.

गोवा | सोशल मीडिया

सायंकाल मांडवी नदी पर क्रूज, बागा बीच, कैंडोलिम बीच और स्नो पार्क घूमने का मौका दिया जा रहा है.

गोवा | सोशल मीडिया

अगर आप गोवा में घूमने का प्लान बना रहे है तो आईआरसीटीसी टूर पैकेज आपको सस्ता और अच्छा मौका दे रहा है.

गोवा | सोशल मीडिया

इसमें अगर आप तीन के साथ ट्रिप पर जा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति को 30,800 रुपए देना होगा. दो लोग एक साथ ट्रिप पर जाते हैं तो 31,200 रुपए प्रति व्यक्ति देना होगा.

गोवा | सोशल मीडिया

जबकि अकेले ट्रिप पर जाने का प्लान है तो पैकेज 37,700 रुपए देना होगा.

गोवा | सोशल मीडिया

ऑनलाइन करना चाहते हैं तो IRCTC की ऑफिशियल बेवसाइट irctctourism.com पर जाकर कर सकते हैं.

गोवा | सोशल मीडिया