कौन हैं महिला क्रिकेटर सारा टेलर जिन्होंने पुरुष टीम का कोच बन रचा है इतिहास

Prabhat khabar Digital

इंग्लैंड की पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सारा टेलर 19 नवंबर से शुरू होने वाली अबुधाबी टी-10 लीग में ‘टीम अबुधाबी’ की सहायक कोच होंगी.

| फोटो - इंस्टाग्राम

सहायक कोच नामित होने के साथ ही सारा टेलर पुरुषों की पेशेवर फ्रेंचाइजी क्रिकेट में पहली महिला कोच बन गयी.

| फोटो - इंस्टाग्राम

क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में एक मानी जानेवाली टेलर इससे पहले इंग्लैंड में पुरुष काउंटी टीम ससेक्स की पहली विशेषज्ञ महिला कोच बनी थी.

| फोटो - इंस्टाग्राम

अब टी-10 लीग में टीम अबुधाबी से जुड़ने के बाद टेलर को उम्मीद है कि उनकी भागीदारी दुनिया भर की महिलाओं को प्रेरित करेगी.

| फोटो - इंस्टाग्राम

कोच बनने के बाद टेलर ने मुझे अच्छा महसूस हो रहा है कि कोई युवा लड़की या महिला मुझे कोचिंग टीम में देख कर यह सोच सकती है कि यह उसके लिए भी एक अवसर होगा.

| फोटो - इंस्टाग्राम

टेलर ने सितंबर 2019 में तनाव को वजह बताते हुए संन्यास ले लिया. उन्होंने कहा था, ‘मेरा 2006 में सपना सच हुआ और मैंने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ जो हासिल किया, उस पर मुझे गर्व है.

| फोटो - इंस्टाग्राम

अपने करियर में सारा टेलर ने 6533 अंतरराष्ट्रीय रन बनाए और वह इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला बल्लेबाजों में दूसरे नंबर पर हैं.

| फोटो - इंस्टाग्राम