Engineers Day 2021: कुछ ऐसे मनाएं इंजीनियर्स डे, मीम्स और फनी जोक्स के लें मजे

Prabhat khabar Digital

logo_app

भारत में हर साल 15 सितंबर का दिन मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्मदिन पर इंजीनियर डे सेलिब्रेट किया जाता है

| Instagram

logo_app

विश्वेश्वरय्या सिविल इंजीनियर थे और 1955 में उन्हें भारत रत्न से भी नवाजा गया था. वो कावेरी नदी पर बने कृष्णा राजा सागर डैम के चीफ इंजीनियर थे और जो समय एशिया का सबसे बड़ा डैम था.

| Instagram

logo_app

ऐसा माना जाता है कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई काफी कठ‍िन होती है, लेकिन एक फेक्ट ये भी है कि हर साल पूरे विश्व में सबसे ज्यादा इंजीनियर्स हमारे देश से ही पास आउट होते हैं

| Instagram

इंजीनियर्स डे देश के युवाओं के लिए बेहद खास है. सोशल मीडिया पर लोग इंजीनियर्स डे की बधाईयां दे रहे हैं.

| Instagram

सोशल मीडिया की पर आए दिन इंजीनियरिंग और उसके छात्रों को लेकर तरह तरह के जोक्स देखने को मिलते रहते हैं.

| Instagram

भारतीय इंजीनियर्स इतने ऑल- राउंडर होते हैं कि इंजीनियरिंग करने के साथ ही साथ वो कई दूसरे क्षेत्र में भी अपना नाम बनाते हैं, पर आज के दिन हंसी मजाक के लिए इंजीनियर्स पर मीम्स काफी वायरल होते हैं

| Instagram

भले ही हमारे देश में इंजीनियर्स की तादाद इतनी ज्यादा होने की वजह से स्थिति पहले जैसी अच्छी नहीं रही, नौकरी को लेकर आज भी कई इंजीनियर्स जद्दोजहद कर रहे हैं

| Instagram