लंबे समय से रन बनाने के लिए जूझ रहे चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली की पूरे दृढ़ संकल्प के साथ की गयी बल्लेबाजी से मैच के तीसरे दिन दमदार वापसी की उम्मीद जगायी.
| Photo - BCCI
तीसरे दिन पुजारा 181 गेंदों पर 91 रन बनाकर खेल रहे हैं, जो उनका पिछली 36 पारियों में सर्वाधिक स्कोर है. कोहली ने 94 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाये हैं.
| Photo - BCCI
पुजारा ने इससे पहले रोहित शर्मा (156 गेंदों पर 59 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी करके टीम को शुरुआती झटके से उबारा.
| Photo - BCCI
दूसरी पारी में चेतेश्वर पुजारा ने अपने अंदाज के उलट बल्लेबाजी कर फैन्स को हैरान कर दिया है. मैच में पुजारा अलग अंदाज में नजर आए और तेज गति से रन बनाने का काम करते दिखे.
| Photo - BCCI
पुजारा ने क्रीज पर उतरने के साथ ही खराब गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाना शुरू कर दिया. चेतेश्वर पुजारा के आक्रमक अंदाज ने फैन्स का दिल जीत लिया है.
| Photo - BCCI
पुजारा के साथ क्रीज पर रोहित शर्मा भी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन हिट मैन से ज्यादा आक्रमक पुजारा दिखे.
| Photo - BCCI
भारत ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 215 रन बनाये हैं और वह अभी इंग्लैंड से 139 रन पीछे है.
I | Photo - BCCI