Technology
May 25, 2024
Elon Musk ने खुद को बताया एलियन, कहा- सबूत भी दे दूंगा
क्या एलन मस्क एक एलियन हैं? उनका दावा तो यही है.
वीवा टेक इवेंट में होस्ट ने मस्क से पूछा कि कुछ लोग मानते हैं कि आप एक एलियन हैं.
मस्क ने जवाब दिया- मैं एक एलियन हूं. इस पर होस्ट ने खुशी से कहा कि मस्क अब बेनकाब हो गए हैं.
मस्क ने कहा- हां, मैं लोगों को बताता रहता हूं कि मैं एक एलियन हूं, लेकिन कोई भी मुझ पर विश्वास नहीं करता.
एलन मस्क जानते हैं कि बातचीत को रोचक कैसे बनाना है. वह हमेशा कुछ ऐसा करते हैं जिससे आपको आश्चर्य होता है.
चाहे वह लॉस एंजिलिस के नीचे सुरंग बनाने के बारे में ट्वीट कर रहे हों या अंतरिक्ष में कार भेजने के बारे में.
इस बार वह एक एलियन होने का दावा कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर सबूत साझा करने का भी वादा कर रहे हैं.
मस्क ने इंसानों और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के बारे में कुछ गहरे विचार भी साझा किये. उनका मानना है कि इंसान ही AI को अर्थ और उद्देश्य देते हैं.
Read Next
Elon Musk ने पूरी तरह खत्म कर दिया Twitter का वजूद