चीनी टेक स्टार्टअप कंपनी ब्राइट-वे ने एक फोल्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर Navee N65 बाजार में पेश किया है. यह चलाने में 'कूल' होने के साथ-साथ किफायती भी है.
Navee N65 Electric scooter | Univers Xiaomi
Navee N65 इलेक्ट्रिक स्कूटर कई आधुनिक सुविधाओं से लैस है. फोल्डेबल होने के कारण इसे आसानी से छोटा कर कहीं भी आसानी से रखा जा सकता है.
Navee N65 Electric scooter | Univers Xiaomi
इसमें डुअल-रोटेशन फोल्डिंग सिस्टम प्री-असेंबलिंग काफी कम समय में ही राइड के लिए तैयार किया जा सकता है. इसमें 17 सेंटीमीटर का फुटबोर्ड है, जहां खड़े होकर राइड किया जाता है.
Navee N65 Electric scooter | Univers Xiaomi
Navee N65 मजबूत लोहे के फ्रेम पर तैयार किया गया है. इस स्कूटर पर 120 किलोग्राम तक के वजन के साथ चलाया जा सकता है. छोटा होने के कारण भीड़-भाड़ जैसे इलाके में आसानी से निकला जा सकता है.
Navee N65 Electric scooter | Univers Xiaomi
Navee N65 इलेक्ट्रिक स्कूटर की अधिकतम गति 32 किलोमीटर प्रतिघंटा है. एक बार चार्ज करने पर इससे 65 किलोमीटर तक की दूरी तय की जा सकती है.
Navee N65 Electric scooter | Univers Xiaomi
Navee N65 इलेक्ट्रिक स्कूटर में हैंडल पर एक डिस्प्ले दिया गया है, जिससे चालक स्पीड, पॉवर और बैटरी की सूचनाएं प्राप्त करता है. इसकी कीमत 3,499 युआन यानी करीब 41 हजार रुपये है.
Navee N65 Electric scooter | Univers Xiaomi