यूरोप में शुरू हुए ऑटो शो में कई ऑटोमोबाइल कंपनियों ने भविष्य की इलेक्ट्रिक कारों का प्रदर्शन किया है. जर्मनी के म्यूनिख शहर में आयोजित ऑटो शो में अधिकतर कंपनियों ने इलेक्ट्रिक कारें पेश की है.
| social media
BMW ने आई-विजन सर्क्यूलर हैचबैक कार का प्रदर्शन किया है. साथ ही बताया है कि इस कार को साल 2040 तक सड़कों पर उतारा जा सकता है.
BMW i-Vision circular | social media
BMW ने आई-विजन सर्क्यूलर इलेक्ट्रिक कार की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें 100 फीसदी री-साइकिल किये गये उत्पाद का इस्तेमाल किया गया है.
BMW i-Vision circular | social media
ऑडी की इवी स्काईस्फेयर कार मात्र चार सेकेंड में 100 किमी की रफ्तार पर पहुंच जाती है. यह कार एक बार चार्ज होने पर 740 किमी की रेंज देती है.
Audi EV SkySphere Car | social media
ऑडी की इवी स्काईस्फेयर इलेक्ट्रिक कार का इंटीरियर री-साइकिल मैटेरियल से बना है. इसमें 710बीएचपी पावर इंजन है. इसमें ग्रैंडस्फीयर भी इलेक्ट्रिक है.
Audi EV SkySphere Car | social media
मर्सेडीज मेबैक ईक्यूएस एसयूवी को साल 2022 से बाजार में उतारा जायेगा. यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज होने पर 660 किमी की दूरी तय करने में सक्षम है.
Mercedes Maybach EQS SUV | social media
Mercedes Maybach EQS SUV कार की कैपेसिटी 288बीएचपी है. कंपनी ने 2025 तक वैश्विक बाजारों में सभी मॉडलों के लिए ईवी विकल्प पेश करने का वादा किया है.
Mercedes Maybach EQS SUV | social media
रेनॉ की ईवी मेगैन 100% ई-कार है. इस कार को इलेक्ट्रिक वर्जन की नयी जरूरतों के मुताबिक तैयार किया गया है. इसकी रेंज 470 किमी तक होगी.
Renault EV Megane | social media
रेनॉ की ईवी मेगैन अगले साल 2022 की फरवरी में बाजार में आने की उम्मीद है. इसमें 130एचपी की पावर की मोटर है, जो 250एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा.
Renault EV Megane | social media
फॉक्सवैगन ने म्यूनिख ऑटो शो में अपनी आईडी लाइफ कॉन्सेप्ट को पेश किया है. इस कार के 2025 तक बाजार में आने की उम्मीद है.
Volkswagen ID Life | social media
यह कार मात्र सात सेकंड से कम समय में ही शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर 400 किमी की देगी.
Volkswagen ID Life | social media
social mediaचीनी कंपनी ग्रेट वॉल ने कहा है कि उसकी ऑल-इलेक्ट्रिक ओआरए में 33kWh का लीथियम आयन बैटरी पैक और 33kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है.
ORA CAT | social media
कंपनी का दावा है कि इसे फुल चार्ज पर 351 किमी की रेंज देगी. यह कार जल्द ही पेश की जा सकती है. इसकी कीमत करीब साढ़े छह लाख रुपये होने की उम्मीद है.
ORA CAT | social media