अखिलेश यादव का BJP पर बड़ा हमला, कार्यालय को बताया षडयंत्र का केन्द्र, कहा- लोकतंत्र के खिलाफ बनती है रणनीति

Prabhat khabar Digital

सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी न तो मुद्दों पर बात करती है, न ही काम करती है. विकास करना उसका लक्ष्य नहीं है.

| फाइल फोटो.

अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी लोगों को गुमराह करने की साजिशें रचती है. उसका कार्यालय षडयंत्र का केन्द्र बन गया है जहां लोकतंत्र के विरूद्ध दिनरात रणनीति बनती रहती है.

| फाइल फोटो.

सपा प्रमुख ने कहा कि चुनाव से पहले कई फसलों की एमएसपी घोषित कर बीजेपी ने यह जताने की कोशिश की है कि वह किसानों की बड़ी हितैषी है जबकि हकीकत यह है कि एमएसपी पर फसल बेचने का मौका कभी किसान को मिला ही नहीं. उसे मजबूरी में अपनी फसल को औने-पौने दाम पर बिचैलियों को बेचनी पड़ती है.

| फाइल फोटो.

अखिलेश यादव ने कहा कि योगी सरकार ने अपना पूरा कार्यकाल केवल विज्ञापन और प्रचार के सहारे पार कर लिया है. जमीन में उसकी एक भी योजना नहीं दिखाई दी.

| फाइल फोटो.

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने जो काम किए, उसका उद्घाटन ही करते मुख्यमंत्री जी के दिन बीत रहे हैं. अपने एक शिलान्यास का उन्होंने उद्घाटन नहीं किया. एक यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं किया.

| फाइल फोटो.

सपा प्रमुख ने कहा कि जब छह महीने से कम समय रह गया है, तब मुख्यमंत्री जी नई-नई योजनाओं की घोषणाएं कर रहे हैं. प्रधानमंत्रीजी के कर कमलों से नए लोकार्पणों की योजना बन रही है.

akhilesh yadav | फाइल फोटो.

अखिलेश यादव ने कहा कि सपा सरकार ने पुल-सड़क और मण्डियों का निर्माण कराया, अस्पताल बनवाए, लेकिन बीजेपी सरकार ने सड़कों में गड्ढे बनवाए हैं. पुल घटिया निर्माण सामग्री लगने से टूट रहे हैं. मंडियों को भी बंद किया जा रहा है.<br>

| फाइल फोटो.

सपा प्रमुख ने कहा कि सच तो यह है कि बीजेपी सभी समस्याओं की जड़ है. प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त है. मंहगाई और भ्रष्टाचार चरम पर है. जनता त्रस्त है. बीजेपी को किसान, गरीब, नौजवान की चिंता नहीं पूंजीपतियों के हितों के संरक्षण की फिक्र रहती है.

| फाइल फोटो.