बॉलीवुड में हर साल दिवाली पार्टी होती है. इस बार एकता कपूर ने अपने घर पर दिवाली को लेकर एक शानदार पार्टी रखी. इस दौरान हिना खान ब्लू कलर के लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही थीं.
hina khan | instagram
मौनी रॉय हर साल एकता कपूर की दिवाली पार्टी एटेंड करती है. इस बार के पार्टी में मौनी लाइट पिंक और सिल्वर कलर का लहंगा पहना हुआ था. जिसमें वह बेहद हसीन लग रही थी.
mouni roy | instagram
क्रिस्टल डिसूजा ग्रे और सिल्वर कलर के शाइनिंग आउटफिट में नजर आईं. एक्ट्रेस इस दौरान काफी ग्लैमरस लग रही थी.
Krystle D'Souza | instagram
कररिश्मा तन्ना पिंक कलर के लंहगे में नजर आईं. करिश्मा इस दौरान काफी सिजलिंग लग रही थी.
karishma tanna | instagram
आशा नेगी ऑफ व्हाइट कलर के चमकते हुए लंहगे में नजर आई. वह भी काफी हसीन लग रही थी.
asha negi | instagram
पर्ल वी पुरी ब्लैक कलर काफी दिनों बाद किसी पार्टी में नजर आए. पर्ल काफी स्मार्ट लग रहे थे. एक्टर ने कुर्ता-पजामा पहन रखा था. जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे.
pearl v puri | instagram
मंदिरा बेदी भी दिवाली पार्टी में नजर आईं. इस दौरान वह अपने बच्चों के साथ नजर आईं. मंदिरा ने इस दौरान रेड कलर की साड़ी पहनी हुई थी.
mandira bedi | instagram