Eijaz Khan

Entertainment

April 26, 2024

क्या ब्रेकअप का दर्द झेल नहीं पा रहे एजाज खान, बोले- मैं 48 का हूं और नहीं जानता कि कितने...

App logo
Eijaz Khan

टीवी एक्टर एजाज खान इन दिनों वेब सीरीज अदृश्यम में नजर आ रहे हैं.

eijaj khan

फिल्मों और वेब सीरीज के अलावा एक्टर पवित्रा पुनिया संग ब्रेकअप को लेकर खबरों में है.

eijaj8

दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में थे और कुछ महीने पहले ही अलग हुए है. हालांकि ब्रेकअप की वजह सामने नहीं आई है.

इंडियन एक्सप्रेस संग इंटरव्यू में एजाज ने पर्सनल इश्यूज के बारे में बात किया. उन्होंने कहा, एक इंसान के रूप में मैंने महसूस किया है कि अब मेरी हर यात्रा अंदर की ओर है.

एजाज खान ने कहा, मैंने अपने दिमाग को अनुशासित किया है और मैं यह नहीं कह रहा हूं कि मैं ऐसा करने में सक्षम हूं. मैंने अच्छे दिन, बुरे दिन और सबसे बुरे दिन हैं देखे हैं. मैं दवा पर हूं.

एक्टर ने कहा, मैं हाल ही में अपने जीवन में कुछ चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों से गुजरा हूं. क्या मेरे नियंत्रण में है और क्या नहीं, इस पर काबू पाना और मैं उससे कैसे निपटता हूं, यह एक बहुत बड़ी सीख रही है.  

एजाज ने आगे कहा, मैं अभी 48 साल का हूं, मुझे नहीं पता कि मैं कितने साल और अपनी प्राइम लाइफ जी पाऊंगा. मै अपना हर दिन बेस्ट बनाना चाहता हूं.