रोज खाते हैं अंडे तो हो जाइए सावधान, ये हैं बड़े नुकसान

Prabhat khabar Digital

आपने अंडे खाने के फायदे तो सुने होंगे लेकिन क्या सुना है कि अंडे खाने के नुकसान भी हो सकते हैं. जी हां आइए जानते हैं क्या हैं अंडे खाने के साइड इफेक्ट

Eggs Side Effect | social media

अंडे में मौजूद एल्ब्यूमिन के कारण अंडे से एलर्जी होती है.इससे चेहरे पर सूजन,उल्टी,दस्त, खांसी, छींक जैसी बीमारियां हो सकती है.

Eggs Side Effect | social media

अंडे में प्रोटीन की ज्यादा होती है.प्रोटीन के ज्यादा सेवन से किडनी पर बुरा असर पड़ता है. इसलिए संडे हो या मंडे रोजाना अंडे की मात्रा जरूर निर्धारित होनी चाहिए.

Eggs Side Effect | social media

अंडे को अच्छे से पकाना जरूरी होता है क्योंकि इसमें कई तरह के बैक्टीरिया और कीटाणु होते हैं.

Eggs Side Effect | social media

कच्चे अंडे का सफेद भाग खाने से बायोटिन की कमी देखने को मिलती है. बायोटिन एक विटामिन है. जिसकी कमी से बालों का झड़ना और त्वचा संबंधी बीमारियां देखने मिलती है.

Eggs Side Effect | social media

विशेषज्ञों की मानें तो अंडे में साल्मोनेला नाम का एक जीवाणु होता है जो मुर्गी से आता है, तो अगर अंडे को ठीक से न पकाया जाए तो ये शरीर में प्रवेश करता है और बीमारी पैदा करता है.

Eggs Side Effect | social media