Easy Mehndi Design : हरियाली तीज पर आसान है घर पर मेहंदी लगाना, कम टाइम में लगाइए फुल हैंड डिजाइन

Meenakshi Rai

पति के प्रति प्यार जताने के लिए हाथों में उनकी तस्वीर भी उकेर सकती है जो आपकी मेहंदी को अलग ही लुक देगी.

Mehndi Designs | unsplash

हरियाली तीज पर फुल हैंड भरी मेहंदी डिजाइन चाहती हैं तो मेहंदी की ये डिजाइन बहुत ही खूबसूरत लगेगी.छोटे-छोट हार्ट बने मेहंदी के ये डिजाइन रचने के बाद हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे.

Mehndi Designs | unsplash

मेहंदी की ये डिजाइन लगाने में जितनी आसान है उतनी ही सुंदर भी है.बहुत ही सिंपल लेकिन सुंदर डिजाइन आपकी पर्सेनेलिटी से मेल खायेंगे.

Mehndi Designs | unsplash

फूलों और पत्तियों की डिजाइन से भरी फुल हैंड मेहंदी की ये डिजाइन बहुत ही खूबसूरत हैं.

Mehndi Designs | unsplash

मेहंदी की ये डिजाइन वाकई बहुत ही सुंदर है एक बार शुरू करेंगी लगाना तो पता ही नहीं चलेगा कितनी जल्दी मेहंदी लग गई.

Mehndi Designs | unsplash

छोटे-छोट बॉक्स बने मेहंदी के ये डिजाइन रचने के बाद हाथों की खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे.

Mehndi Designs | unsplash

Hariyali Teej 2023: इस तीज मीठे में बनाएं केसर मालपुआ, बहुत आसान है Recipe

Mehndi Designs | unsplash