ऊनी कपड़े में आ जाते हैं रोएं, तो हटाने के लिए करें ये काम

Neha Singh

ऊनी कपड़ों की सबसे बड़ी समस्या है उनपर रोएं का आना. जैसे ही हम उसे पहनते हैं तो कुछ दिन बाद रोएं आने की वजह से नए कपड़े पुराने दिखने लगते हैं.

clothes care | Unsplash

रोएं की समस्या

हम आपको कुछ ऐसे आसान हैक्स बता रहे हैं जिससे आप आसानी से अपने विंटर क्लोथ से रोएं हटा सकते हैं. इससे आपके कपड़े बिल्कुल नए रहेंगे.

lint removal | Unsplash

रोएं हटाने के हैक्स

रोएं निकालने के लिए आप टेप का इस्तेमाल कर सकते हैं. कपड़े को अच्छी तरह धोकर सुखाने के बाद रोएं वाली जगह पर टेप रखकर खीचें. इससे रोएं निकल जाएगें

lint removal hacks | Unsplash

टेप से निकाले रोएं

आप रेजर का इस्तेमाल कर के भी रोएं हटा सकते हैं. इसके लिए रोएं के उपर हल्के हाथों से रेजर चलाएं. इसे एक ही दिशा में चलाएं जिससे रोएं खिंच सके.

winter clothes care hacks | Unsplash

रेजर का करें इस्तेमाल

रेजर का इस्तेमाल अगर ज्यादा प्रेशर से किया जाएगा तो कपड़े के फटने के चांसेज ज्यादा होते हैं. इसलिए बिल्कुल ही हल्के हाथों से रेजर चलाएं

lint removal | Unsplash

ऐसे करें इस्तेमाल

ऊनी कपड़े से रोएं हटाने के लिए बाजार में भी कई उपकरण मिलते हैं. इसका इस्तेमाल करके आप आसानी से रोएं हटा सकते हैं.

lint removal from knife | Unsplash

लिंट रिमूवर का इस्तेमाल

ऊनी कपड़े से रोएं हटाने के लिए आप चाकू का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. ध्यान रखें कि चाकू ऊन में ना अटके, इससे कपड़े पूरी तरह से फट जाएगें.

lint removal from knife | Unsplash

चाकू से हटाए रोएं

ऊनी कपड़े से रोएं निकालने के लिए आप कंघी का इस्तेमाल कर सकते हैं. कंघी को रोएं के ऊपर चलाए, कंघी फेरने से पतले और मोटे दोनों तरह के रोए निकल जाते हैं.

vinegar | Unsplash

कंघी का करें इस्तेमाल

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/life-and-style/7-tips-for-glowing-skin-in-winters-follow-for-natural-glow-nsw" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">also read</span></a>

clothing tips | Unsplash

वाइट विनेगर से हटाएं रोएंं