इन आसान परीक्षाओं की तैयारी कर सरकारी नौकरी में बना सकते हैं बेहतर भविष्य

Author: Shaurya Punj

29 July 2024

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, तो इसके लिए कुछ आसान परीक्षाएं भी हैं, जिन्हें पास कर आप गर्वमेंट जॉब पा सकते हैं.

एसएससी एमटीएस की परीक्षा पास करने के लिए दसवीं पास होना जरूरी होता है. इस परीक्षा के लिए छात्र अगर 10वीं में पढ़ाए गए विषयों की अच्छी से तैयारी करे, तो सफलता जरूर मिलती है.

बैंक क्लर्क की परीक्षा भी सरकारी नौकरी की आसान परीक्षाओं में गिनी जाती है. इसके लिए गणित, रिजनिंग, अंग्रेजी के अलावा जेनरल अवेयरनेस (बैंकिंग अवेयरनेस के साथ) जानना जरूरी है.

रेलवे द्वारा गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियां यानी एनटीपीसी की परीक्षा आयोजित की जाती है. इस परीक्षा की गिनती भी आसान सरकारी परीक्षाओं में की जाती है. इसमें दसवीं लेवल के प्रश्न पूछे जाते हैं. 

स्टेट लेवल पर लोवर डिविजल क्लर्क की परीक्षा का आयोजन किया जाता है. इस परीक्षा में राज्य से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाते हैं. इन परीक्षाओं को भी आसान श्रेणी की सरकारी नौकरी की परीक्षा में गिना जाता है.

इंश्योरेंस सेक्टर में भी क्लर्क लेवल की परीक्षाएं होती हैं, जो आसान मानी जाती है. इसमें भी बैंक क्लर्क परीक्षा की तरह ही प्रश्न पूछे जाते हैं.