सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति के कान को देखकर उसके स्वभाव से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें और उसके व्यक्तित्व बताया जा सकता है.
Ear Shape Personality Test | Prabhat Khabar Graphics
मोटे कानसमुद्र शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के कान का आकार मोटा होता है वो बहुत ही साहसी माने जाते हैं. ऐसा भी कहा जाता है कि ऐसे लोग राजनीति के क्षेत्र में भी अच्छा नाम कमाते हैं, परंतु ये लोग भरोसे के लायक नहीं होते.
Ear Shape Personality Test | Prabhat Khabar Graphics
छोटे कानसामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के कान सामान्य आकार से कुछ छोटे आकार के होते हैं, ऐसे लोग बलशाली होते हैं. इन लोगों पर आसानी से भरोसा किया जा सकता है.
Ear Shape Personality Test | Prabhat Khabar Graphics
अधिक छोटे कानऐसे व्यक्ति आमतौर पर धन प्राप्ति के लिए संघर्ष करते हैं. हालांकि इनके पास बुद्धि का कोई अभाव नहीं होता है. लेकिन संदेह और डर की भावना हावी रहती है.
Ear Shape Personality Test | Prabhat Khabar Graphics
लंबे कानलंबे कान परिश्रम के सूचक हैं. जिन व्यक्तियों के कान लंबे होते हैं वे परिश्रमी तथा कर्मठ होते हैं. ये कभी किसी काम में पीछे नहीं हटते और जो काम हाथ में लेते हैं उसे पूरा करके ही छोड़ते हैं, चाहे उसमें कितनी ही कठिनाइयां आएं.
Ear Shape Personality Test | Prabhat Khabar Graphics
चौड़े कानचौड़े कान वाले लोग जीवन में खुश रहते हैं. इनकी किस्मत काफी अच्छी होती है. इन्हें कम प्रयासों में ही सफलता हासिल हो जाती है. इन्हें पैसों की तंगी का सामना कम ही करना पड़ता है.
Ear Shape Personality Test | Prabhat Khabar Graphics