देश का सबसे छोटी एक्सप्रस वेदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास काफी तेजी से हो रहा है. ताबड़तोड़ एक्सप्रेस वे और सड़कों का निर्माण हो रहा है. मगर, क्या आपको देश में सबसे छोटे एक्सप्रेस वे निर्माण के बारे में जानकारी है. ये एक्सप्रेस वे एनसीआर के दो शहर दिल्ली और गुरुग्राम के बीच बनाया जा रहा है.
Dwarka Expressway | File
कितनी होगी लंबाईदिल्ली से गुरुग्राम के बीच बनाये जा रहे इस द्वारका एक्सप्रेस वे (Dwarka Expressway) की लंबाई करीब 29 किमी है. इसमें 18.9 किलोमीटर हिस्सा गुरुग्राम में, जबकि, 10.1 किलोमीटर हिस्सा दिल्ली की तरफ बनाया जा रहा है.
Dwarka Expressway | File
10 लाख लोगों को होगा फायदाइस एक्सप्रेस वे के शुरू हो जाने से दिल्ली से गुरुग्राम ट्रैवल करने वाले करीब 10 लाख लोगों को सीधे रुप से फायदा होने की संभावना है. साथ ही, रुट पर ट्रैफिक का दबाव करीब 40 प्रतिशत तक कम हो जाएगा.
Dwarka Expressway | File
कब शुरू होगी सड़कइस एक्सप्रेस वे को लेकर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि ये दिसंबर 2023 तक शुरू हो जाएगी. हालांकि, इसमें अभी भी काम जारी है. इसके कारण समझा जा रहा है कि इसे जनवरी के आखिरी या फरवरी के महीने में शुरू किया जा सकता है.
Dwarka Expressway | File
आईजीआई एयरपोर्ट के पास चल रहा कामएक्सप्रेस वे से जुड़ी निर्माण कंपनियों का कहना है कि दिल्ली की तरफ बन रहे 3.5 किमी सड़क के हिस्से में काम चल रहा है. साथ ही, इसे आईजीआई एयरपोर्ट को इससे जोड़ने का काम चल रहा है. इसके साथ गुरुग्राम वाले सेक्शन में कुछ स्थान पर काम चल रहा है.
Dwarka Expressway | File
15 मिनट में द्वारका से मानेसरएक्सप्रेसवे द्वारका से मानेसर के बीच यात्रा के समय को 15 मिनट तक कम कर देगा. मानेसर और इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच की दूरी अब 20 मिनट में तय की जा सकती है. जबकि मानेसर और सिंघू सीमा के बीच यात्रा का समय घटकर केवल 45 मिनट रह जाएगा.
Dwarka Expressway | File
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/business/ayushman-bharat-yojana-how-to-see-hospital-list-use-of-card-government-health-insurance-scheme-mdn" target="" rel=""><span class="cta-text">Also Read..</span></a>
Dwarka Expressway | File