क्रिकेट के मैदान पर महेंद्र सिंह धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट तो आपने जरूर देखा होगा. धोनी के अलावे भी अब ये दूसरे बल्लेबाजों का पसंदीदा शॉट बन चुका है, जिसे आजमाने से नहीं चुकते.
हालांकि कभी आपने ये नहीं सुना होगा कि जब क्रिकेट मैच खेला जा रहा हो और सच का हेलीकॉप्टर मैदान पर लैंड कर गया. लेकिन यह उस समय सच होता है, जब डरहम (Durham) और ग्लॉस्टरशायर (Gloucestershire) के बीच डिविजन 2 का मुकाबला खेला जा रहा था. मैच के दौरान अचानक एक हेलीकॉप्टर मैदान पर लैंड करता है.
बताया जा रहा है कि 5 मिनट का खेल हुआ ही था कि खिलाड़ियों ने देखा की मैदान पर एक हेलीकॉप्टर लैंड कर रहा है. खिलाड़ी पहले तो इस घटना से हैरान हुए, फिर मैदान के बाहर भागने लगे.
मैदान पर हेलीकॉप्टर लैंड करने से मैदान पर फील्डिंग और बल्लेबाजी कर रहे खिलाड़ी इधर-उधर भागने लगे. ग्लॉस्टरशायर ने मैदान पर लैंड हेलीकॉप्टर का फोटो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया. जिसमें बाद सोशल मीडिया पर तसवीरें वायरल होने लगीं और लोग कमेंट्स करने लगे.
ग्लॉस्टरशायर ने तस्वीर शेयर करने के साथ ट्वीट किया और लिखा, एक ग्रेट वेस्टर्न एयर एम्बुलेंस पास में एक गंभीर घटना के कारण आउटफील्ड पर उतरी है. आगे लिखा, खेल जल्द से जल्द शुरू होगा.
इधर हेलीकॉप्टर के लैंड करने से कमेंटेटर भी हैरान रह गये और जब 20 मिनट के बाद खेल फिर से शुरू किया, तो बोलते दिखे कि अब मैदान पर धोनी का हेलीकॉप्टर शॉट भी देखने को मिलेगा.