इस साल दुर्गा पूजा 20 अक्टूबर 2023 से शुरू होगी. दुर्गा पूजा की शुरुआत अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि यानि शारदीय नवरात्रि के छठे दिन से होती है. इसका समापन विजयादशमी को होगा. दुर्गा पूजा का पहला दिन कल्पारम्भ कहलाता है.
Durga Puja Pandal Ranchi 2023 | Prabhat Khabar Graphics
त्रिकोण हवन कुंड दुर्गा पूजा समिति, सुभाष चौक इस वर्ष भव्य तरीके से दुर्गा पूजा आयोजित कर रही है.
Durga Puja Pandal Ranchi 2023 | Prabhat Khabar Graphics
पिछले वर्षों की तुलना में बड़े स्तर पर पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. पंडाल को झारखंड की संस्कृति थीम पर सजाया जा रहा है.
Durga Puja Pandal Ranchi 2023 | Prabhat Khabar Graphics
झारखंड की पारंपरिक वेशभूषा में मां दुर्गा नजर आयेंगी. मुख्य द्वार पर बाज होगा, जो आकर्षण का केंद्र होगा. इको फ्रेंडली पंडाल को 5000 दीयों से सजाया जायेगा. श्रद्धालु झारखंड की परंपरा और वेशभूषा का अवलोकन करेंगे.
Durga Puja Pandal Ranchi 2023 | Prabhat Khabar Graphics
समिति अध्यक्ष जितेंद्र सिंह और सचिव रमेश गुप्ता ने कहा कि दुर्गा पूजा में अब कुछ ही दिन शेष हैं. ऐसे में पूजा पंडाल का कार्य तेजी से चल रहा है. बंगाल के कारीगर आकर्षक पूजा पंडाल बना रहे हैं.
Durga Puja Pandal Ranchi 2023 | Prabhat Khabar Graphics
कोषाध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि लाइटिंग भी श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगी. पूजा के दौरान खिचड़ी और खीर महाप्रसाद भोग का वितरण किया जायेगा. साथ ही सभी जानकारी समिति के फेसबुक व इंस्टाग्राम पर भी उपलब्ध रहेगी.
Durga Puja Pandal Ranchi 2023 | Prabhat Khabar Graphics
शारदीय नवरात्रि के आखिरी दिन बंगाली समुदाय के स्त्रियां शादीशुदा महिलाएं सिंदूर खेला की रस्म निभाती हैं. इस साल सिंदूर खेला 24 अक्टूबर 2023 को है.
Durga Puja Pandal Ranchi 2023 | Prabhat Khabar Graphics