दुर्गा पूजा 2023 की तैयारी शुरू हो गई है. रांची का पंडाल लोगों के बीच चर्चा का विषय बना रहता है.
Durga Puja Pandal 2023 | Prabhat Khabar Graphics
पंडाल की ऊंचाई 50 फीट और लंबाई 80 फीट है. यह पंडाल आसमानी रंग का रहेगा. इसके अलावा अन्य रंगों की कलाकृति देखने को मिलेगी. समिति की ओर से बिजली के गेट में चंद्रयान से संबंधित विभिन्न कलाकृतियां देखने के लिए मिलेंगी.
Durga Puja Pandal 2023 | Prabhat Khabar Graphics
यहां मां की आठ फीट ऊंची प्रतिमा बैठायी जायेगी. वहीं मुख्य पंडाल के समीप बड़ा सा एलइडी लगाया जायेगा, जिसमें लॉचिंग के कार्यक्रम का प्रसारण किया जायेगा.
Durga Puja Pandal 2023 | Prabhat Khabar Graphics
पंडाल की ऊंचाई 50 फीट और लंबाई 80 फीट है. यह पंडाल आसमानी रंग का रहेगा. इसके अलावा अन्य रंगों की कलाकृति देखने को मिलेगी. समिति की ओर से बिजली के गेट में चंद्रयान से संबंधित विभिन्न कलाकृतियां देखने के लिए मिलेंगी.
Durga Puja Pandal 2023 | Prabhat Khabar Graphics
पंडाल का पट षष्ठी के दिन बेलवरण के बाद खुलेगा. समिति की ओर से 1968 से लगातार पूजा-अर्चना का आयोजन किया जा रहा है.
Durga Puja Pandal 2023 | Prabhat Khabar Graphics
समिति की ओर से पूजा पंडाल के समीप मीना बाजार लगाया जायेगा. इसके अलावा खाने-पीने के स्टॉल से लेकर बच्चों के लिए झूले आदि लगाये जायेंगे.
Durga Puja Pandal 2023 | Prabhat Khabar Graphics