दुर्गा पूजा की तैयारी जोरों से चल रही है. शास्त्रों के अनुसार देवी दुर्गा का आगमन और प्रस्थान दिन के समय से निर्धारित होता है. इस बार देवी का आगमन सप्तमी को है, इस वर्ष सप्तमी तिथि शनिवार को है और विजय दशमी मंगलवार को है.
Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | twitter
हिंदू पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि का पर्व रविवार, 15 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ होगा. शारदीय नवरात्रि का पर्व 23 अक्टूबर 2023 को समाप्त होगा.
Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | twitter
शिवसेना दुर्गा पूजा समिति पिस्का मोड़ लक्ष्मी नगर के काल्पनिक पंडाल में पंक्षियों का झुंड नजर आयेगा. पंडाल की ऊंचाई 35 फीट और रंग हरा है.
Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | twitter
पंडाल के मुख्य प्रवेश द्वार पर बड़े बाज की आकृति तैयार की जायेगी. उसके नीचे से भक्त पंडाल के अंदर प्रवेश करेंगे. पंडाल के अंदर कई बड़े-बड़े घोंसले बनाये जायेंगे और उसमें चिड़िया अपने बच्चों के साथ नजर आयेगी.
Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | twitter
19 लाख रुपये खर्च कर रही समिति समिति पूरे आयोजन पर 19 लाख रुपये खर्च कर रही है. भक्त जैसे-जैसे पंडाल के अंदर प्रवेश करेंगे, वैसे-वैसे पंक्षियों की मधुर आवाज और रंगबिरंगी लाइट उनके मन को आनंदित कर देगी. माता की 22 फीट की बड़ी प्रतिमा बैठायी जायेगी, जो भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र होगी.
Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | twitter
सुरक्षा की होगी पुख्ता व्यवस्थासमिति के मुख्य संरक्षक उदय प्रताप सिंह ने बताया कि भक्तों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये गये हैं और चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे. समिति की तरफ से वॉलिंटियर्स भी रहेंगे. इसके अलावा जिला पुलिस के जवान भी रहेंगे और जरूरत पड़ने पर ड्रोन की भी सहायता ली जायेगी.
Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | twitter
बच्चों के लिए झूले और खाने-पीने के स्टॉल बच्चों के लिए झूले, खिलौने आदि के स्टॉल लगाये जायेंगे. वहीं खाने-पीने और चाय, कॉफी व कोल्ड ड्रिंक के भी स्टाल लगाये जाएंगे.
Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | twitter
मां को लगेगा अलग-अलग व्यंजनों का भोग यहां पारंपरिक रीति रिवाज और मंत्र उपचार के साथ माता को प्रत्येक दिन अलग-अलग व्यंजनों का भोग लगाया जायेगा. सप्तमी को हलवा, अष्टमी को खीर, नवमी को खिचड़ी और महादशमी को भव्य भंडारा का आयोजन किया जायेगा.
Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | twitter