शारदीय नवरात्रि उत्सव 15 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 24 अक्टूबर विजयादशी के दिन समाप्त होगा. इस बीच आने वाली अष्टमी को महाष्टमी कहते हैं.
Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | Prabhat Khabar Graphics
हातमा मां दुर्गा पूजा समिति, कांके रोड इस वर्ष काल्पनिक स्वर्ण पंडाल का निर्माण कर रही है.
Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | Prabhat Khabar Graphics
इस पंडाल में आकर्षित कलाकृति और मां दुर्गा के अनोखे रूप का दर्शन होगा.
Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | Prabhat Khabar Graphics
पंडाल में टोकरी, चटाई, थर्मोकोल से आकृति बनायी जा रही है. पंडाल की ऊंचाई 51 फीट और चौड़ाई 31 फीट होगी.
Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | Prabhat Khabar Graphics
माता का पट सप्तमी को खोला जायेगा. आकर्षित कलाकृति और मां दुर्गा का भव्य रूप श्रद्धालुओं को आकर्षित करेगा. पूजा की तैयारी को लेकर शुक्रवार को बैठक हुई.
Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | Prabhat Khabar Graphics
महाष्टमी के दिन मिट्टी के 9 कलश रखे जाते हैं और देवी दुर्गा के 9 रूपों का ध्यान कर उनका आह्वान किया जाता है और उनकी विशेष पूजा होती है.
Durga Puja 2023 Ranchi Pandal | Prabhat Khabar Graphics