कास के खिले फूल मां जगत जननी के आगमन का संदेश देने लगे हैं. 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र शुरू हो जायेगी. इस बार मां दुर्गा का आगमन हाथी पर हो रहा है और मुर्गा पर विदा होंगी.
Durga Puja 2023 Dhanbad Puja Pandal | Prabhat Khabar Graphics
सत्यम शिवम सुंदरम दुर्गा पूजा कमेटी झारखंड मैदान आकर्षक पूजा पंडाल के लिए कोयलांचल में अलग पहचान रखती है. इस बार समिति यहां बिचाली से काल्पनिक मंदिर की आकृति में पूजा पंडाल बनायेगी.
Durga Puja 2023 Dhanbad Puja Pandal | Prabhat Khabar Graphics
सत्यम शिवम सुंदरम दुर्गा पूजा कमेटी इस बार बिचाली से बना काल्पनिक मंदिर का निर्माण करने जा रही है.
Durga Puja 2023 Dhanbad Puja Pandal | Prabhat Khabar Graphics
इस बार पूजा का अनुमानित खर्च 18 लाख रुपये है. 12 लाख रुपये पंडाल बनाने वाले कारीगर को दिया गया है. एक लाख रुपये लाइट पर खर्च होंगे. चंदन नगर से लाइटिंग के लिए कारीगर को बुलाया जाता है.
Durga Puja 2023 Dhanbad Puja Pandal | Prabhat Khabar Graphics
70 हजार रुपये की मां की प्रतिमा होगी. इसे स्थानीय मूर्तिकार तन्मय पाल बना रहे हैं. बची राशि से भगवती जागरण व अन्य खर्च होगा.
Durga Puja 2023 Dhanbad Puja Pandal | Prabhat Khabar Graphics
पंडाल में कलश स्थापना के साथ ही मां अंबे की आराधना शुरू हो जाती है. देवधर के पुजारी लव कुमार दूबे व स्थानीय पुजारी मोनू दुबे पूजा संपन्न कराते हैं.
Durga Puja 2023 Dhanbad Puja Pandal | Prabhat Khabar Graphics
सप्तमी से नवमी तक माता का प्रसाद भोग वितरित किया जाता है. दसमी के दिन मां की पूजा अर्चना के साथ कलश विसर्जन कर दिया जाता है.
Durga Puja 2023 Dhanbad Puja Pandal | Prabhat Khabar Graphics
प्रतिमा विसर्जन से पहले सुहागिनों द्वारा सिंदूर खेला किया जाता है. मां का खोइछा भरा जाता है. चावल, मिठाई , हल्दी, जीरा व पैसा मां की खोइछा में डाल कर सुहागिनें अखंड सुहाग की प्रार्थना करती हैं.
| Prabhat Khabar Graphics