Durga Puja: सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने की पूजा-अर्चना, यहां देखें पूजा पंडाल की तस्वीरें

Prabhat khabar Digital

logo_app

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे शीतला माता मंदिर, अष्टमी के मौके पर पूजा की. देश और राज्य में अमन चैन कायम रहने की कामना की.

| प्रभात खबर

logo_app

आज बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने निवास पर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की. देश और राज्य में अमन चैन कायम रहने की कामना की.

| प्रभात खबर

logo_app

नवरात्रि की आज महाष्टमी है. मां महागौरी की पूजा हो रही है. बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे वाली के दरबार में भी भक्तों की भारी भीड़ जुटी है. रात के 2 बजे से मंदिर के बाहर लंबी कतारें लगीं हैं.

| प्रभात खबर

कदमकुआं में बने भव्य पूजा पंडाल में माता दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह में दर्शन-पूजन का सिलसिला जारी रहा. हर वर्ग के श्रद्धालु पूजा-अर्चना को पहुंचे. यहां का पूजा पंडाल का आकर्षण श्रद्धालुओं को लुभा रहा है.

| प्रभात खबर

पटना में हर साल अलग-अलग थीम पर पंडाल बनाया जाता है. भक्तों की सुविधा का यहां खास ख्याल रखा जाता है. माता का पट खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं का आना-शुरू हो गया.

| प्रभात खबर