PHOTOS में देखें CM योगी ने कैसे किया कन्या पूजन, पहले पैर पखारे, चुनरी उड़ाई, फिर कराया भोजन, दिया गिफ्ट

Prabhat Khabar Digital Desk, Gorakhpur

गोरखपुर में नवरात्र के नौवें दिन 'नवमी' के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्याओं का पूजन किया. सीएम ने कन्याओं के माथे पर तिलत लाकर उनके पांव पखारे.

| Prabhat Khabar

नवरात्र के नौवें दिन 'नवमी' के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कन्याओं का पूजन किया. उन्हें चूनरी उड़ाकर माथे पर तिलत लगाया फिर पांव पखारे.

| Prabhat Khabar

तस्वीर में देख सकते हैं कि सीएम योगी आदित्यनाथ किस तरह कन्याओं का पूजन कर रहे हैं, और उनके पांव पखार रहे हैं.

| Prabhat Khabar

बटुक महराज का भी पूजन किया

सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में आज सुबह 8 बजे कन्या पूजन किया. गोरक्षपीठाधीश्वर कुंवारी कन्याओं के पांव पखारेंगे साथ ही बटुक महराज का भी पूजन किया.

| Prabhat Khabar

| Prabhat Khabar

गोरक्ष पीठाधीश्वर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्याओं के पांव धुलकर उन्हें चुनरी उड़ाकर तिलक लगाकर उनकी आरती उतारी. इसके बाद उन्हें भोजन कराने के बाद दक्षिणा दी.

| Prabhat Khabar

कन्या पूजन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने हाथों से कन्याओं को भोजन कराया.

| Prabhat Khabar