रफल स्टाइल साड़ी के साथ बेल्ट बहुत ही ज्यादा स्मार्ट लुक देता है. कंफर्ट के साथ साड़ी ड्रेप करने का यह तरीका बहुत आसान और खूबसूरत भी है.
खुले पल्लु के साथ सिमरी साड़ी का यह लुक शानदार है. ऐसे स्टाइल को अपना कर आप कहर ढाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.
यह पारंपरिक महाराष्ट्रीयन स्टाइल से मिलता जुलता है. कंधे पर खोल कर लिया गया पल्लु और दूसरे साइड से नीचे की छोर को पकड़ना...नई दुल्हनों के लुक को यह स्टाइल ट्रेडिशनल लुक देगा.
मुमताज स्टाइल साड़ी ड्रेपिंग का यह तरीका बहुत पुराना लेकिन लाजवाब है. स्टालिस लुक के साथ आप इसमें बिल्कुल यूनिक नजर आएंगी.
बंगाली स्टाइल साड़ी ऑल टाइम हिट है. पूजा-पाठ के मौके पर साड़ी ड्रेप करने का यह स्टाइल लोगों को मुड़-मुड़ कर देखने को मजबूर करता है.
साड़ी ड्रेप करने का यह तरीका अच्छी फिगर वाली महिलाओं को मॉर्डन लुक देता है. यह स्टाइल नॉर्मल भी है और स्टाइलिश भी. इस तरह की साड़ी ड्रेपिंग किसी भी ओकेजन में किया जा सकता है.
इस स्टाइल में साड़ी ड्रेप करके आप इस करवा चौथ कुछ अलग ट्राई कर सकती हैं. फूल स्लीव्स जैकेट के साथ यह स्टाइल किसी भी महिला को स्टाइलिश लुक देगा.