करवा चौथ पर यूनिक लुक के लिए नए स्टाइल से ऐसे ड्रेप करें साड़ी

Prabhat khabar Digital

logo_app

रफल स्टाइल साड़ी के साथ बेल्ट बहुत ही ज्यादा स्मार्ट लुक देता है. कंफर्ट के साथ साड़ी ड्रेप करने का यह तरीका बहुत आसान और खूबसूरत भी है.

| Instagram

logo_app

खुले पल्लु के साथ सिमरी साड़ी का यह लुक शानदार है. ऐसे स्टाइल को अपना कर आप कहर ढाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं.

| Instagram

logo_app

यह पारंपरिक महाराष्ट्रीयन स्टाइल से मिलता जुलता है. कंधे पर खोल कर लिया गया पल्लु और दूसरे साइड से नीचे की छोर को पकड़ना...नई दुल्हनों के लुक को यह स्टाइल ट्रेडिशनल लुक देगा.

| Instagram

मुमताज स्टाइल साड़ी ड्रेपिंग का यह तरीका बहुत पुराना लेकिन लाजवाब है. स्टालिस लुक के साथ आप इसमें बिल्कुल यूनिक नजर आएंगी.

| Instagram

बंगाली स्टाइल साड़ी ऑल टाइम हिट है. पूजा-पाठ के मौके पर साड‍़ी ड्रेप करने का यह स्टाइल लोगों को मुड़-मुड़ कर देखने को मजबूर करता है.

| Instagram

साड़ी ड्रेप करने का यह तरीका अच्छी फिगर वाली महिलाओं को मॉर्डन लुक देता है. यह स्टाइल नॉर्मल भी है और स्टाइलिश भी. इस तरह की साड़ी ड्रेपिंग किसी भी ओकेजन में किया जा सकता है.

| Instagram

इस स्टाइल में साड़ी ड्रेप करके आप इस करवा चौथ कुछ अलग ट्राई कर सकती हैं. फूल स्लीव्स जैकेट के साथ यह स्टाइल किसी भी महिला को स्टाइलिश लुक देगा.

| Instagram