वहीं, वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया गया हैं. जिसे हमें दान नहीं करना चाहिए. इन वर्जित चीजों को दान करने से घर में संकट आ सकता हैं.
वास्तु शास्त्र | Unsplash
आइये, जानते हैं कि वौ कौन सी चीजें जिसे हमें कभी दान नहीं करना चाहिये.
इन चीजों को न करें दान | Unsplash
हमें कभी भी फटी-पुरानी या रद्दी किताबों का दान नहीं करना चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से विद्या की देवी, मां सरस्वती नाराज होती है.
फटी किताबें | Unsplash
वास्तु के अनुसार, कभी स्टील, अल्मुनियम, कांच या किसी भी तरह के बरतन को दान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आपको नुकसान हो सकता है.
बरतन का दान | Unsplash
भूलकर भी कभी झाड़ू का दान नहीं करना चाहिए, क्योंकि झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. कहा जाता है कि जो लोग अपने घर की झाड़ू को दान कर देते हैं, उन्हें दरिद्रता का सामना करना पड़ता है.<br>
झाड़ू | Unsplash
उपयोग कर चुके या खराब हो चुके तेल का कभी दान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से शनि देव रुष्ट हो जाते हैं. जिसके कारण परिवार को मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है.
तेल का दान | Unsplash
आपने ये हमेशा सुना होगा कि हमें किसी को रुमाल गिफ्ट नहीं करना चाहिये. कहा जाता है कि रुमाल का दान करने से रिश्तों में दरार पड़ जाती है.
रुमाल | Unsplash