क्या आप जानते हैं प्रभु राम जी का ससुराल कहां है?

Shweta Pandey

Swayamvara of Lord Ram and Mother Sita: इस साल 12 नवंबर 2023 को दिवाली मनाई जाएगी. दीवाली के दिन ही भगवान राम अपने चौदह वर्ष के वनवास के बाद अयोध्या लौटे थें. हम आपको बताएंगे प्रभु राम और माता सीता का स्वयंवर कहां हुआ था.

प्रभु राम | सोशल मीडिया

राम और सीता का स्वयंवरश्री राम और मां सीता का स्वयंवर नेपाल नौलखा मंदिर में हुआ था.

प्रभु राम | सोशल मीडिया

राम भगवान का ससुरालभगवान श्रीराम का ससुराल नेपाल में है. नेपाल के जनकपुर का नौलखा मंदिर को राम का ससुराल माना जाता है.

प्रभु राम | सोशल मीडिया

माता सीता ने अपना पूरा बचपन यहीं पर गुजारा था और उनका विवाह भी यहीं पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम चंद्र से हुआ था.

प्रभु राम | सोशल मीडिया

जनकपुर नेपाल में स्थि इस मंदिर में मौजूद सभी चीजों को देखकर आपको यह अहसास जरूर हो जाएगा कि इसका इतिहास श्री राम और माता सीता से जुड़ा हुआ है.

प्रभु राम | सोशल मीडिया

कहां स्थित है नौलखा मंदिर?बता दें कि नौलखा मंदिर नेपाल के काठमांडू शहर से लगभग 400 किलोमीटर की दूरी पर है. इसी मंदिर में राम और सीता का विवाह हुआ था.

प्रभु राम | सोशल मीडिया

यह मंदिर 4860 वर्ग मीटर में फैला है. बताया जाता है कि इस मंदिर को बनाने में लगभग 16 साल का समय लग गया था.

प्रभु राम | सोशल मीडिया

किसने बनवाया था नौलखा मंदिरजिस मंदिर में प्रभु राम और मां सीता ने सात फेरे लिए थे उस मंदिर का नाम नौलखा है. जो नेपाल में स्थित है.

प्रभु राम | सोशल मीडिया

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/what-is-the-secret-of-taj-mahal-know-how-many-laborers-were-involved-in-making-it-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">ये भी पढ़ें</span></a>

राम मंदिर | सोशल मीडिया