Parliament एकसाथ पहुंचने वाले पहले कपल को जानते हैं आप, बना दिया था रिकॉर्ड

लोकसभा और राज्यसभा में एकसाथ पहुंचने वाले देश के पहले Couple को शायद आप नहीं जानते होंगे.

बात, 1952 की है जब पति-पत्नी एकसाथ संसद पहुंचे. पति ने लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीत गए.

उसी साल उनकी पत्नी का भी राज्यसभा में नामांकन हुआ और वह भी संसद पहुंच गईं.

खास बात यह है कि इस कपल का आजादी की लड़ाई में खास योगदान रहा है. दोनों पेशे से वकील थे.

इस खुशकिस्मत कपल का नाम वॉयलेट अल्वा और जोचिम अल्वा था. 

ये संसद के 'एडल्ट फ्रेंचाइज' प्रावधान के अंतर्गत चुनकर संसद पहुंचने वाले पहले कपल थे.