Color Changing Temple: भारत अपनी ऐतिहासिक और संस्कृति के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यहां पर एक से बढ़कर एक धार्मिक स्थल है. जिसे देखने के लिए विदेश से भी पर्यटक आते हैं.
मंदिर | सोशल मीडिया
हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे एक ऐसे मंदिर के बारे में जो कई बार रंग बदलता है.
मंदिर | सोशल मीडिया
दरअसल भारत के जबलपुर में स्थित श्री मां महालक्ष्मी शक्तिपीठ की मंदिर है. इस मंदिर को लेकर कई तरह की मान्यताएं हैं.
मंदिर | सोशल मीडिया
यहां पर वैसे तो सभी दिन भक्तों की लाइन लगी रहती है, लेकिन शुक्रवार के दिन यहां खास भीड़ देखने को मिलती है. बताया जाता है कि यह मंदिर इस दिन रंग बदलता है.
मंदिर | सोशल मीडिया
मां लक्ष्मी की इस मंदिर में सुबह में सूर्य की पहली किरण उनके चरणों पर पड़ती है. इसके बाद सूर्य की किरण देवी लक्ष्मी के मुखमंडल पर पड़ती है.
मंदिर | सोशल मीडिया
इस दौरान मां की मूर्ति सोने की तरह दिखाई देती है. बताया जाता है कि यहां मां लक्ष्मी की प्रतिमा दिन में तीन बार अपना रंग बदलती है.
मंदिर | सोशल मीडिया
सुबह में सफेद, दोपहर में पीला और शाम को मां लक्ष्मी की प्रतिमा नीली दिखाई देती है.
मंदिर | सोशल मीडिया
बता दें इस मंदिर का इतिहास 1100 वर्ष पुराना है. इस मंदिर के गर्भगृह में अष्टदल कमल, द्वादश राशि व नवग्रह और महालक्ष्मी की मूर्ति है.
मंदिर | सोशल मीडिया
एक खास बात यह भी है कि करीब 25 वर्ष से यहां पर अखंड-ज्योति जलती हुई आ रही है. देश-विदेश से भक्त इस अद्भुत नजारों को देखने के लिए आते हैं.
मंदिर | सोशल मीडिया
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/these-4-places-of-india-remain-winter-even-in-extreme-cold-know-the-names-here-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>
मंदिर | सोशल मीडिया