क्या आप जानते हैं शाहजहां की मां और दादी दोनों हिंदी थीं, यहां जानें

Shweta Pandey

Shahjahan: क्या आप जानते हैं ऐसे मुगल बादशाह के बारे में जिसकी मां और दादी दोनों हिंदू थीं. आइए जानते हैं उस बादशाह के बारे में जिसने हिंदू मां की कोख से जन्म लिया था.

शाहजहां | सोशल मीडिया

हम आपको इस आर्टिकल में उस मुगल बादशाह के बारे में बताएंगे जिसकी मां और दादी दोनों हिंदू थीं. उस बादशाह का नाम शाहजहां हैं.

शाहजहां | सोशल मीडिया

शाहजहां की माता का नाम जगत गोसाई था जो हिंदू राजपूत थीं और राठौड़ वंश के जोधपुर के राजा ऊदल के पुत्री थीं.

शाहजहां | सोशल मीडिया

इतना ही नहीं शाहजहां के पिता जहांगीर की मां भी हिन्दू थीं.

शाहजहां | सोशल मीडिया

इतिहास में बताया गया है कि शाहजहां की मां जगत गोसाई का नाम बदल कर मरियम उज्जमानी रखा गया था.

शाहजहां | सोशल मीडिया

बताया जाता है कि शाहजहां का तीन-चौथाई डीएनए (DNA) हिन्दू का था. माना जाता है कि अकबर को डर था कि हिंदू मां के द्वारा पालन पोषण करने से उसका झुकाव हिंदुओं की ओर न हो जाए.

शाहजहां | सोशल मीडिया

इसके लिए अकबर ने शाहजहां को अपने साथ रखने का फैसला किया. अकबर ने शाहजहां के पालन-पोषण की जिम्मेदारी रुकैया बेगम को दी थीं.

शाहजहां | सोशल मीडिया

जब अकबर की मौत हो गई तो शाहजहां अपनी असली मां जगत गोसाई के पास लौट आया था.

शाहजहां | सोशल मीडिया

बता दें कि शाहजहां की मां जगत गोसाईं की मौत 8 अप्रैल, 1619 को हुआ था. मां की मौत से शाहजहां पूरी तरह से टूट गया था.

शाहजहां | सोशल मीडिया

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/what-is-the-secret-of-taj-mahal-know-how-many-laborers-were-involved-in-making-it-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे पढ़ें</span></a>

शाहजहां | सोशल मीडिया