Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. लेकिन क्या आप जानते हैं पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी एक राम मंदिर है. आइए जानते हैं विस्तार से.
ram temple | social media
भारत के अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी राम मंदिर है. जिसकी हालत बेहद खराब है. यह राम मंदिर पाकिस्तान के सैयदपुर में स्थित है.
ram temple | social media
जो राजधानी इस्लामाबाद के पास है. ऐसा माना जाता है कि यहां पर प्रभु राम वनवास के दौरान रुके थे. लेकिन पाकिस्तान में मौजूद इस राम मंदिर का अब अस्तित्व मिट गया है.
ram temple | social media
देश बंटवारे के बाद यहां सभी मंदिरों की देखरेख सही से नहीं की गई. जिसके कारण पाकिस्तान में अब एक भी मंदिर नहीं बचा है.
ram temple | social media
गौरतलब है कि पाकिस्तान में मौजूद राम मंदिर को 1580 में राजा मान सिंह ने बनवाया था.
ram temple | social media
जिसमें भगवान राम और लक्ष्मण जी के नाम के कुंड भी बनाए गए थे.
ram temple | social media
जिसका लोग इस्तेमाल भी किया करते थे. लेकिन समय के साथ-साथ यह जगह खंडहर हो चुका है.
ram temple | social media
बताया तो यह भी जाता है कि पाकिस्तान में मौजूद राम मंदिर में अब एक भी मूर्तियां नहीं है.
ram temple | social media
यहां का दरवाजा हमेशा खुला रहता है. साथ ही यहां पर लोगों को पूजा करने की भी अनुमित नहीं है. इसलिए यह जगह अब बिरान पड़ा है.
ram temple | social media
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/life-and-style/travel/andaman-tour-package-will-start-from-january-15-know-the-fare-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>
राम लक्ष्मण भरत और शत्रुघ्न | social media