भगवान गणेश जी को दूर्वा अधिक प्रिय है. आज गणेश जयंती और विनायक चतुर्थी है. आज पूजा के दौरान गणेश जी को दूर्वा अवश्य अर्पित करें.
भगवान गणेश जी | Prabhat Khabar Graphics
गुड़ से छोटी-छोटी 21 गोलियां बनाएं, इसके बाद इसे भगवान गणेश को दूर्वा के साथ अर्पित करें. ऐसा करने से मनचाही इच्छा पूरी होती है.
भगवान गणेश जी | Prabhat Khabar Graphics
इस दौरान 'श्री गणेशाय नमः दूर्वांकुरान् समर्पयामि' मंत्र का जाप करें, इस उपाय को करने से गणपति बप्पा का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
भगवान गणेश जी | Prabhat Khabar Graphics
शमी के पेड़ की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने से भगवान गणेश जी प्रसन्न होते हैं. विनायक चतुर्थी के दिन शमी के पेड़ की पूजा जरूर करें.
गणेश जी की पूजा | Prabhat Khabar Graphics
भगवान गणेश को गुड़ में देसी घी मिलाकर भोग लगाएं. मान्यता है कि ऐसा करने से धन की प्राप्ति होती है.
गणेश जी | Prabhat Khabar Graphics