सर्दियों में ज्यादा ना खाएं ये फल, हो सकती है परेशानी

Neha Singh

ऐसे कुछ फल हैं जिन्हें <a href="https://www.prabhatkhabar.com/topic/winter-care-tips">सर्दियों</a> में ज्यादा खाने से काफी परेशानियां बढ़ सकती हैं. इस दौरान ऐसे फलों को खाने से परहेज करना चाहिए जिनसे आपकी समस्या बढ़े. आइये जानते हैं कि ऐसे कौन से फल हैं जिसे खाने से परेशानी हो सकती. आपको लगातार सर्दी-खांसी और जुकाम की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

fruits in winter | unsplash

ज्यादा ना खाएं

सर्दियों के सीजन में ब्लैकबेरी एवॉयड करना चाहिए. ब्लैकबेरी खाने से पैरों और घुटनों का दर्द बढ़ जाता है. ब्लैकबेरी खाने के कई तरह के फायदे होते हैं लेकिन सर्दियों में इसका खतरा बढ़ सकता है.

blackberry | unsplash

ब्लैकबेरी

ठंड के मौसम में अंगूर आता है. लोग इसे बड़े चाव से खाते भी हैं. लेकिन सर्दियों के मौसम में ज्यादा अंगूर नहीं खाना चाहिए. अंगूर खाने से कफ का खतरा बहुत अधिक होता है. काले और हरे अंगूर दोनों को ही सीमित मात्रा में खाना चाहिए.

grapes | unsplash

अंगूर

गन्ने का रस लोगों को बहुत पसंद होता है.यह रस हर मौसम में मिलता है. सर्दियों के मौसम में गन्ने का रस ना के बराबर पीना चाहिए. इससे खांसी और जुकाम हो सकता है.

sugercane | unsplash

गन्ने का रस

ठंड के मौसम में ज्यादा केला खाने से खांसी और बलगम की समस्या होती है. जिन लोगों को गले की दिक्कत है, वो जरूर ठंड में इसे खाना छोड़ दें.

banana | unsplash

केला

ठंड के मौसम में तारबूज खाने से भी काफी समस्या होती है. तारबूज में पानी की अत्यधिक मात्रा होने से बलगम होने का खतरा बना रहता है.

watermelon | unsplash

तारबूज 

अमरूद फल भी लोगों के पसंदीदा में से एक है. अमरूद ज्यादा खाने से सर्दी में खांसी और जुकाम हो सकता है.

guava | unsplash

अमरूद

संतरा में भरपूर विटामिन सी होता है. इसे लोग बहुत पसंद से खाते हैं. संतरा को ज्यादा मात्रा में खाने से गले की समस्या हो सकती है.

orange | unsplash

संतरा

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/health/ayurvedic-alternatives-to-use-instead-of-chyawanprash" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">also read</span></a>

cheeku | unsplash

चीकू