दिवाली पर लक्ष्मी जी की पूजा के लिए थाली में कुछ खास चीजें जरूर होनी चाहिए, जिनके बिना माता लक्ष्मी की पूजा पूरी नहीं होती है. लक्ष्मी जी की पूजन सामग्री में जितनी चीजें रखें सब कम ही होती है.
Diwali Puja Samagri List | social media
लक्ष्मी जी की पूजा के लिए अक्षत, कुमकुम, चंदन और दीपक जैसी और भी चीजें हैं, जो न हो तो पूजा का पूरा फल नहीं मिल पाता है. लक्ष्मी जी की पूजा से पहले भगवान गणेश, विष्णु और देवि सरस्वती जी सहित अन्य देवि-देवताओं की भी पूजा की जाती है.
Diwali Puja Samagri List | social media
रोली, चावल, पान ,कुमकुम, धूप या अगरबत्ती, इलाइची, लोंग, सुपारी, कपूर, कलश, माला, मिट्टी तथा तांबे के दीपक, कलावा, नारियल, शहद.
Diwali Puja Samagri List | social media
दही, गंगाजल, गुड़, धनिया, फल, फूल, जौ ,गेहूं, चन्दन, सिन्दूर, घी, पंचामृत, शंख, चांदी का सिक्का, दूध, सूखा मेवे, यज्ञोपवीत (जनेऊ).
Diwali Puja Samagri List | social media
सफेद नए कपड़े, चोकी, खील ,बताशे, मिठाई, थाली, आसन, लक्ष्मी, सरस्वती व गणेश जी का चित्र या प्रतिमा.
Diwali Puja Samagri List | social media
<ul><li>दिवाली के दिन माता लक्ष्मी और गणेश जी के पूजन के लिए सबसे पहले आप पूजा स्थान को साफ करें.</li><li>चौकी पर लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाएं और लक्ष्मी और गणेश की मूर्ति स्थापित करें.</li></ul>
Diwali Puja Vidhi Samagri List | social media
<ul><li>इनके साथ भगवान कुबेर, मां सरस्वती और कलश की भी स्थापना करनी चाहिए.</li><li>पूजा स्थान पर गंगाजल छिड़कें और चौकी पर भी थोड़ा गंगाजल डालें.</li></ul>
Diwali Puja Vidhi Samagri List | social media
<ul><li>सर्वप्रथम आपको गणेश जी के मंत्रों का जाप और पूजन करना चाहिए.</li><li>माता लक्ष्मी का पूजन भगवान गणपति के साथ करें.</li></ul>
Diwali Puja Vidhi Samagri List | social media
<ul><li>माता लक्ष्मी को लाल सिंदूर का तिलक लगाएं और मां लक्ष्मी के श्री सूक्त मंत्र का पाठ करें.</li><li>माता लक्ष्मी जी के साथ धन कुबेर और मां सरस्वती का पूजन करें.</li></ul>
Diwali Puja Vidhi Samagri List | social media
<ul><li>लक्ष्मी और गणेश जी का विधि विधान से पूजन करने के बाद मां काली का पूजन भी रात्रि में किया जाता है.</li><li>पूजन के बाद माता लक्ष्मी और गणेश जी की आरती करें और भोग अर्पित करें.</li></ul>
Diwali Puja Vidhi Samagri List | social media
<ul><li>आरती के आबाद भोग परिवार जनों में वितरित करें.</li><li>लक्ष्मी और गणेश जी के पूजन के बाद दीये प्रज्वलित करें.</li></ul>
Diwali Puja Vidhi Samagri List | social media