कोरोना को मौका, दीपावली की खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ी भीड़, रहें सावधान वरना ...

Prabhat khabar Digital

चार नवंबर को दीपावली है, इससे पहले धनतेरस फिर छोटी दीवाली. इस अवसर पर खरीदारी की परंपरा है और इसके लिए बाजारों में भीड़ उमड़ गयी है.

| Twitter

धनतेरस पर बरतन, सोना-चांदी जैसे धातुओं को खरीदने का रिवाज है. जिसके लिए बाजार सज गये हैं.

| Twitter

दीपावली के लिए लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, दीये और खिलौने के बाजार भी तैयार हैं. इस मौके पर गिफ्ट देने की भी परंपरा है जिसकी वजह से बाजारों में रौनक है.

| Twitter

दो साल पहले तक बाजारों की यह स्थिति खुशी लेकर आती थी, लेकिन अब बाजारों की भीड़ दहशत पैदा करती है.

| Twitter

भीड़भाड़ का मतलब है कि कोरोना वायरस को प्रसार का मौका. आज देश के विभिन्न इलाकों से जो तसवीरें सामने आयी हैं, वो ये बता रही हैं कोरोना प्रोटोकाॅल का पालन देश में नहीं हो रहा है.

| Twitter

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर हम कोरोना वायरस को यह मौका दे रहे हैं कि वह तीसरी लहर लेकर आये. देश में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा साढ़े चार लाख को क्राॅस कर गया है.

| Twitter

रुस, चीन और ब्रिटेन में कोरोना वायरस ने एक बार फिर फन फैलाया है, ऐसे में अगर हम नहीं सुधरे, तो आने वाले महीनों में हमें खुद को दुख सहने के लिए तैयार कर लेना चाहिए.

| Twitter