रोशनी और खुशियों का त्योहार दिवाली में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है. एश्वर्या राय बच्चन का रॉयल लुक. अभिनेत्री हर ड्रेस में काफी खूबसूरत लगती हैं. उनका यह रेड सूट आपपर काफी जचेगा.
Aishwarya Rai Bachchan | social media
आलिया भट्ट का मरून लुक या फिर यूं कहे इंडो-वेस्टर्न लूक कैरी कैरी करके आप खास दिख सकती हैं. इसके साथ आप गोल्डन कान का पहन सकती हैं.
alia bhatt | social media
कियारा आडवाणी का यह लुक दिवाली के लिए परफेक्ट है. उनका यह ऑफ व्हाइट ड्रेस के साथ पीला दुपट्टा आपके लुक में चार चांद लगा सकता है.
kiara adwani | social media
दिवाली के दिन अगर आपको किसी के घर मेहमान बनकर जाना है तो आप जहान्वी कपूर का यह लुक कॉपी कर सकते है. यह सिल्वर लंहगा पार्टी में आपकी वाह-वाही करवा सकता है.
Janhvi Kapoor | social media
सारा अली खान अक्सर अपने स्टाइल से लोगों को दीवाना बनाती है. आप भी उनके इस पिंक लंहगे को कैरी कर किसी को दीवाना बना सरते हैं.
sara ali khan | social media
शिल्पा शेट्टी का व्हाइट साड़ी भी दिवाली के लिए परफेक्ट आउटफिट है. इस साड़ी के साथ ब्लाउज में हेवी वर्क और एक बेल्ट आपके खूबसूरती को कई ज्यादा बढ़ा सकता है.
shilpa shetty | social media
दिवाली में पूजा के लिए सबसे सिंपल साड़ी होती है. साड़ी लड़कियों को हमेशा से ही पसंद हैं. आप भी जैकलीन का ये ब्लू साड़ी पहन सकती है.
Jacqueline Fernandez | social media