मीडिया.नेट (media.net) के दिव्यांक तुराखिया 40 साल से कम उम्र के सबसे अधिक अमीर भारतीय हैं. उनकी कुल संपदा (नेटवर्थ) 12,500 करोड़ रुपये है.
दिव्यांक तुरखिया | Social Media
‘आईआईएफएल वेल्थ-हुरुन इंडिया 40 एंड अंडर सेल्फ मेड रिच लिस्ट 2021’ की सूची के अनुसार, ब्राउजरस्टैक के सह-संस्थापक नकुल अग्रवाल (38) और रितेश अरोड़ा (37) दोनों 12,400 करोड़ रुपये की संपदा के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
नकुल अग्रवाल | Social Media
इस साल सूची में 31 नये उद्यमी शामिल हुए हैं. पालो आल्टो की कॉनफ्लूएंट की नेहा नारखेडे और परिवार 12,200 करोड़ रुपये की संपदा के साथ चौथे स्थान पर हैं.Social Media
नेहा नारखेडे | Social Media
इस सूची में ओला के भाविश अग्रवाल भी हैं. उनका नेटवर्थ इस साल 15 सितंबर तक दोगुना से अधिक होकर 7,500 करोड़ रुपये हो गया. वह सूची में नौवें स्थान पर हैं.
भाविश अग्रवाल | Social Media
फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक सचिन बंसल और बिन्नी बंसल सूची में अग्रवाल से ऊपर हैं. बेंगलुरु को भारत की सिलकॉन घाटी कहा जाता है. सूची में शामिल 45 नामों में से 42 यहां से आते हैं.
सचिन बंसल | Social Media
विभिन्न क्षेत्रों की बात की जाये, तो सूची में सॉफ्टेवयर और सेवा क्षेत्र का सबसे अधिक योगदान है. उसके बाद क्रमश: परिवहन और लॉजिस्टिक्स, मनोरंजन और वित्तीय सेवाओं का नंबर आता है.
बिन्नी बंसल | Social Media
‘आईआईएफएल वेल्थ-हुरुन इंडिया 40 एंड अंडर सेल्फ मेड रिच लिस्ट 2021’ में शामिल 45 लोगों में ज्यादातर स्टार्टअप उद्यमी हैं. प्रत्येक की संपदा 1,000 करोड़ रुपये से अधिक आंकी गयी है.
रितेश अरोड़ा | Social Media