टीवी शो दिव्य दृष्टि फेम एक्ट्रेस सना सैयद ने अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड इमाद शम्सी से निकाह कर लिया हैं.
सना सैयद और इमाद शम्सी के निकाह की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
सना और इमाद ने एक प्राइवेट सेरेमनी में निकाह किया, जिसमें उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही सिर्फ नजर आए.
सना जहां ऑफ-व्हाइट और ब्राउन लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थी, वहीं इमाद एक मैचिंग शेरवानी में काफी स्मार्ट लग रहे थे.
सना और इमाद काफी लंबे समय से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे औऱ दोनों एक-दूसरे को कॉलेज के समय से जानते हैं.
निकाह की इन तसवीरों में दोनों काफी खुश दिख रहे है.
सना और इमाद की ये खूबसूरत फोटो