दिशा पाटनी (Disha Patani) फैंस को सोशल मीडिया के जरिए अपने वर्कआउट की झलक देती रहती हैं
दिशा फिटनेस पर भी काफी ध्यान देती हैं
हाल ही में दिशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो बेहद आसानी से एक ही बार में एलिवेटेड बैक-फ्लिप करके दिखाया.
दिशा अपने फिटनेस वीडियो और फोटोज के कारण काफी चर्चा में रहती हैं
दिशा अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए अच्छी डायट भी वह लेती हैं, लेकिन कई बार चीट डे भी मनाती हैं.
एक बार दिशा के फैन्स ने दिशा की चीट डे मील के बारे में पूछा, जिसका जवाब देते हुए दिशा ने कूकीज, एमओडी से क्रीम डोनट और स्टारबक्स की हॉट चॉकलेट खाना पसंद बताया है
हाल ही में दिशा को सलमान खान के साथ फिल्म ‘राधे' में देखा गया था. यह फिल्म कुछ ज्यादा कमाल तो नहीं कर पाई, लेकिन दिशा के काम को सभी ने सराहा था.